RuPay Card: अब इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भी होगा यूपीआई पेमेंट, जानें पूरा प्रोसेस
UPI Credit Card Linking: रिजर्व बैंक ने पिछले साल जून महीने की मौद्रिक नीति समिति बैठक के बाद क्रेडिट कार्ड और यूपीआई से लिंक करने की मंजूरी दी थी. यह यूजर्स के लिए पेमेंट करना आसान बना देता है.
रिजर्व बैंक (RBI) ने देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर कई उपाय किए हैं. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को यूपीआई से लिंक (UPI Linking) करना इसी दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है. पिछले एक साल के दौरान कई बैंकों ने इस सुविधा का विस्तार किया है और अब इस कड़ी में केनरा बैंक (Canara Bank) का भी नाम जुड़ गया है. अब केनरा बैंक के ग्राहक भी अपने रुपे कार्ड से यूपीआई के जरिए पेमेंट (RuPay Card UPI Payment) कर सकते हैं.
बैंक ने बयान में दी ये जानकारी
केनरा बैंक और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक संयुक्त बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. बयान में कहा गया कि अब केनरा बैंक के ग्राहक भीम ऐप (BHIM App) और अन्य यूपीआई ऐप (UPI Apps) पर अपने रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे. जब केनरा बैंक के ग्राहक अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को एक यूपीआई आईडी से लिंक करेंगे, तब वह तत्काल सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सकेंगे.
ग्राहकों और दुकानदारों को लाभ
एनपीसीआई ने बताया, अब केनरा बैंक के ग्राहकों को यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलने से बढ़े अवसरों का लाभ उठा सकेंगे, वहीं मर्चेंट्स को भी इससे फायदा होगा, क्योंकि वे क्यूआर कोड जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड एक्सेप्ट कर सकेंगे और क्रेडिट कार्ड इकोसिस्टम का हिस्सा बन पाएंगे.
पिछले साल हुई शुरुआत
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने पिछले साल जून की एमपीसी बैठक (RBI MPC Meet June 2022) के बाद क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा दी थी. तब आरबीआई ने कहा था कि यूपीआई प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर पाने की सुविधा ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा विकल्प मुहैया कराएगी. यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की शुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) से की गई है.
अभी इन बैंकों के ग्राहकों को लाभ
हालांकि अभी सभी बैंकों को रिजर्व बैंक की तरफ से इस फीचर का इस्तेमाल करने की हरी झंडी नहीं मिली है. यूं तो लगभग सारे बैंक खासकर सरकारी बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं, लेकिन अभी कुछ ही बैंकों के ग्राहक अपने रुपे कार्ड को यूपीआई प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं. अभी तक रिजर्व बैंक ने इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और इंडियन बैंक (Indian Bank) को इसकी मंजूरी दी थी. अब केनरा बैंक को भी इसकी सुविधा मिल गई है.
यूपीआई ऐप से ऐसे लिंक करें क्रेडिट कार्ड (How to link RuPay Credit Card with UPI)...
- सबसे पहले यूपीआई पेमेंट ऐप को ओपन करें.
- प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
- पेमेंट सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं.
- ऐड क्रेडिट/डेबिट कार्ड ऑप्शन को चुनें.
- कार्ड नंबर, वैलिड अपटू डेट, सीवीवी, कार्ड होल्डर का नाम आदि भरें.
- सारी जानकारियां देने के बाद सेव बटन पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: फ्रीज हुए पतंजलि के ये शेयर, कंपनी बोली- नहीं होगा कामकाज पर असर