
Small Saving: छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद; PPF-NSC और सुकन्या समृद्धि के निवेशकों को होगा इतना
Small Saving Interest Rate: इन योजनाओं के निवेशकों को अगले महीने अच्छी खबर मिल सकती है. सरकार तमाम छोटी बचत योजनाओं पर लगने वाला ब्याज बढ़ाने जा रही है.
Small Saving Interest Update: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की छोटी बचत योजनाओं में निवेशकों की दिलचस्पी लंबे अरसे से रही है. ये न सिर्फ कम जोखिम वाली निवेश योजनाएं होती हैं बल्कि इन योजनाओं में बैंकों (Bank) की तुलना में ब्याज भी ज्यादा अच्छा मिलता है. इसके अलावा इसे सरकार का भी समर्थन हासिल होता है. लेकिन लंबे समय से इन बचत योजनाओं की ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ोतरी नहीं हुई है. इन योजनाओं के निवेशकों को जून महीने अच्छी खबर मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इन योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है. छोटी बचत योजनाओं में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसी योजनाएं शामिल हैं.
केंद्र सरकार हर 3 महीने पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. काफी समय से इनकी दरों में बदलाव नहीं हुआ है. मार्च में हुई समीक्षा में भी दरें अपरिवर्तित रखी गई थी. अब अगली समीक्षा जून में होगी. ऐसे में आप कह सकते हैं कि आगे भी सरकार दरों को स्थिर रख सकती है. लेकिन इसके बढ़ने की संभावना इन वजहों से है.
ये है ब्याज दर बढ़ने की वजह
रिजर्व बैंक (RBI) ने इसी महीने रेपो रेट में अचानक से 40 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है. महंगाई को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस वजह से सभी तरह का कर्ज महंगा हो गया है. दूसरी ओर, निवेशकों को इससे ज्यादा रिटर्न मिलने लगा है. कई सरकारी और निजी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. इससे सरकार पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दबाव भी बन गया है.
सरकार इन योजनाओं में की गई निवेश राशि का इस्तेमाल बुनियादी ढांचा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं में करती है. अगर इन बैंकों की ब्याज दर छोटी बचत योजनाओं से ज्यादा हो गई तो निवेशक इनसे हाथ खींच कर बैंकों के एफडी (FD) और आरडी (RD) में निवेश करने लगेंगे. इससे सरकार को पूंजी की कमी हो सकती है. इसलिए भी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बन रही है.
बचत योजनाओं की मौजूदा दर
पीपीएफ (PPF) - 7.1 पर्सेंट
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)- 6.8 पर्सेंट
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)- 7.6 पर्सेंट
किसान विकास पत्र (KVP)- 6.9 पर्सेंट
डाक घर बचत खाता (POSA)- 4 पर्सेंट
1-3 साल तक का टर्म डिपॉजिट- 5.5 पर्सेंट
5 साल तक का टर्म डिपॉजिट- 6.7 पर्सेंट
5 साल तक की आरडी – 5.8 पर्सेंट
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)- 7.4 पर्सेंट
5 साल तक मासिक आय योजना- 6.6 पर्सेंट
यह भी पढ़ें
SBI Student Loan: हायर एजुकेशन के लिए एसबीआई के एजुकेशन लोन का उठाएं लाभ! जानें इसके सभी डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
