Personal Loan Interest Rate: घर में अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हो या शादी वगैरह के लिए अचानक पैसों की जरूरत तो पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प माना जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कैश तुरंत मिल जाता है और कुछ गिरवी रखने या सिक्योरिटी के तौर पर कुछ जमा करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. हालांकि, इसमें इंटरेस्ट रेट कार या होम लोन के मुकाबले ज्यादा चुकाना पड़ता है.
लोन लेने से पहले इस बात का रखें ख्याल
आज हम आपको इस खबर के जरिए कुछ प्रमुख सरकारी और निजी बैंकों द्वारा पर्सनल लोन पर ली जाने वाली इंटरेस्ट रेट की जानकारी देने जा रहे हैं. हालांकि, यह ध्यान में रखने वाली बात है कि इंटरेस्ट रेट समय-समय पर घटता-बढ़ता रहता है. ऐसे में लोन लेने से पहले बैंक में जाकर इंटरेस्ट रेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. गौर फरमाने वाली बात यह भी है कि कई बार इंटरेस्ट रेट आपके क्रेडिट स्कोर जैसी चीजों पर भी निर्भर करता है.
अलग-अलग बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दरों की लिस्ट
- एचडीएफसी (HDFC) बैंक- 10.85 से 24 प्रतिशत
- आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक- 10.85 से 16.25 प्रतिशत
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)- 11.40 से 18.75 प्रतिशत
- कोटक महिंद्रा बैंक- 10.99 से 16.99 प्रतिशत
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)- 11.45 से 14.60 प्रतिशत
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)- 12.40 से 17.95 प्रतिशत
- एक्सिस बैंक- 10.49 से 22.50 प्रतिशत
जैसा कि आप देख सकते हैं कि HDFC बैंक आपकी प्रोफाइल के आधार पर पर्सनल लोन पर 10.85 प्रतिशत से 24 प्रतिशत के बीच इंटरेस्ट लेता है. इसी के साथ बैंक GST सहित प्रोसेसिंग फीस के रूप में 6,500 रुपये लेता है. वहीं ICICI बैंक 10.85 प्रतिशत से 16.25 प्रतिशत के बीच इंटरेस्ट लेता है और साथ ही 2 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस भी लेता है. कोटक महिन्द्रा बैंक 5 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस के साथ 10.99 से 16.99 प्रतिशत तक पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट लेता है.
इसी तरह से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर्सनल लोन पर 11.45 से 14.60 प्रतिशत के बीच इंटरेस्ट लेता है. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) 12.40 से 17.95 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज लेता है. बता दें कि सरकारी बैंकों ने 31 जनवरी, 2025 तक कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली है. एक्सिस बैंक 10.49 से 22.50 प्रतिशत की लिमिट में इंटरेस्ट लेता है. प्राइवेट बैंक 2 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस लेता है.
ये भी पढ़ें:
कंपनी की दरियादिली को वर्कर्स का सलाम, दिया ऐसा तोहफा मिनटों में करोड़पति बने कर्मचारी