Personal Loan: आपको 5 लाख के लोन पर किस बैंक में देना होगा सबसे कम ब्याज, कितनी आएगी किस्त, जानें
पैसों की जरूरत होने पर लोग अक्सर बैंक से पर्सनल लोन लेते है. क्रेडिट स्कोर खराब न हो तो पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है. लोन के लिए हर बैंक की रेट अलग-अलग होती हैं और इसकी पहले तुलना करनी चाहिए.
हमें जब पैसों की जरूरत होती है तो अक्सर बैंक से लोन लेते हैं. कई ऐसी जरूरतें होती हैं जिनके पर्सनल लोन का सहारा लेना पड़ता है. क्रेडिट स्कोर ज्यादा खराब न हो तो पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है. इसके लिए हर बैंक की रेट अलग अलग होती हैं. और यह हर बैंक के आधार पर निर्भर करता है. ऐसे में आपको ब्याज, प्रोसेसिंग फीस, ईएमआई का पूरा गुणा-भाग करके ही लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए.
ऐसे में समझने के लिए उदाहरण के लिए यह मानते हैं कि पांच लाख का लोन की जरूरत है. चूकिं लोन की अवधि के हिसाब से ईएमआई में बदलाव होता है तो अवधि 5 साल मानते हैं और चेक करते हैं कि किस बैंक से लोन लेने कितना ब्याज और ईएमआई देनी होगी.
10 फीसदी से कम है इंटरेस्ट रेट पर लोन
पर्सनल लोन के लिए 10 फीसदी से कम इंटरेस्ट रेट वाले बैंकों में ईएमआई 10 हजार से शुरू होती है. लोन की अवधि पांच साल की रहेगी. एसबीआई में पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट 9.60 फीसदी से 13.85 तक है. प्रोसेसिंग फीस 1.5 फीसदी है. सिटी बैंक और एचएसबीसी में इतना ही ब्याज लिया लिया जा रहा है. इस तरह 10 फीसदी इंटरेस्ट रेट के लोन पर 10 - 11 हजार रुपये तक की ईएमआई बनती है.
2.75 फीसदी तक प्रोसेसिंग फीस
बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक,आईसीआईआईसी बैंक, कोटक महिन्द्रा जैसे कुछ बैंकों में 11 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट है. इनमें 5 साल अवधि 11 हजार रुपये तक ईएमआई बनेगी. इसके साथ ही लोन अमाउंट का 2.75 फीसदी तक प्रोसेसिंग फीस लगती है. वहीं, इंडसइंड, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व 11 से 13 फीसदी तक इंटरेस्ट लेते हैं. इनमें 11 हजार से साढ़े 11 हजार रुपये के बीच ईएमआई बनेगी.
ऑफर में पर्सनल लोन लेना बेहतर
पर्सनल लोन पर कुछ बैंकों में ऑफर होते हैं. आपक इन्हें चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप विभिन्न बैंकों की इंटरेस्ट रेट और अमाउंट की तुलना करें. इसके लिए किसी वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं. इसके बाद आप लोन के लिए बैंक चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Cryptocurrency price today: कई क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में दर्ज हुआ उछाल, जानें बिटकॉइन के आज के रेट
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में आया हल्का उछाल, जानिए आज का भाव