PAN Card Personal Loan: पैन कार्ड आजकल के समय में एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. अकाउंट ओपनिंग (Account Opening) से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने तक सभी कामों के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. नौकरी से लेकर मार्केट ट्रेडिंग तक हर जगह पैन कार्ड (PAN Card) की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में पैन कार्ड 18 वर्ष की उम्र के बाद बनवाना बहुत जरूरी है. कई बार हमें जीवन में अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में पर्सनल लोन (Personal Loan) एक बेहतरीन और आसान रास्ता है पैसे प्राप्त करने का. पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड (Personal Loan on PAN Card) की आवश्यकता पड़ता है. इसकी मदद से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.


पैन कार्ड के जरिए कोई भी बैंक या NBFC ग्राहकों के सिबिल स्कोर (CIBIL Score) को चेक करता है. इससे पता चलता है कि ग्राहक का पिछले लोन वापस करने का रिकॉर्ड कैसा रहा है. इसके साथ ही उनकी इनकम और पैसे वापस करने की क्षमता का पता भी चलता है. अगर आप 50 हजार रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आसानी से पैन कार्ड के जरिए यह लोन प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी पैन कार्ड से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको इसके लिए अप्लाई करने करने के लिए आसान प्रोसेस बता रहे हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-


50 हजार तक के लोन पर किसी कोलैटरल की जरूरत नहीं
बता दें कि बैंक 50 हजार रुपये तक का पर्सनल लोन बिना किसी सिक्योरिटी के केवल पैन कार्ड पर देते हैं. इसका मतलब है कि आप कुछ गिरवी रखे बिना बैंक से केवल पैन कार्ड और अच्छे सिबिल स्कोर के आधार पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.


अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सकते हैं राशि
आपको बता दें कि पर्सनल लोन को ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सकते हैं. कार लोन (Car Loan), होम लोन (Home Loan), बिजनेस लोन (Business Loan)  आदि के पैसे खर्च करने के लिए आपको एक बाध्यता रहती है, लेकिन इस लोन के लिए आपको किसी तरह की बाध्यता नहीं रहती है. आप आराम से बिना किसी परेशानी के अपनी जरूरत के अनुसार इन पैसों को खर्च कर सकते हैं. इसे आप निजी खर्चों के लिए भी यूज कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Railway Update: ट्रेन यात्रियों के लिए काम की खबर! आज रेलवे ने 168 ट्रेनों को किया कैंसिल, 19 ट्रेनें डायवर्ट


Indian Railways Update: तेजस ट्रेन में एग्‍जीक्‍यूट‍िव कोच की सुव‍िधा आज से शुरू, देखें AC कोच