Personal Loan Tips: आपको भी चाहिए पर्सनल लोन, इन आसान टिप्स को अपनाकर जल्द से जल्द लें कर्ज
Personal Loan: आजकल लगभग हर बैंक अपने सभी खाताधारक को पर्सनल लोन की सुविधा देता है. बैंकों ने पर्सनल लोन की कागजी कार्रवाई (Paper Work for Personal Loan) को बहुत आसान बना दिया है.
Personal Loan Tips: जीवन में कई बार ऐसे पल आ जाते हैं जिसमें हमें पैसों की अचानक जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में पर्सनल लोन (Personal Loan) बहुत काम की चीज साबित हो सकता है. सबसे खास बात इस लोन की यह है कि इसे लेने के लिए कोई सिक्योरिटी (Loan Security) की जरूरत नहीं है. आप बिना किसी गारंटी के भी पर्सनल लोन (Personal Loan Without Guarantee) को ले सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से कहीं बेहतर ऑप्शन है पर्सनल लोन
इस लोन की सबसे खास बात ये है कि ये है कि क्रेडिट कार्ड लोन (Credit Card Loan) की तुलना यह बहुत सस्ता पड़ता है. क्रेडिट कार्ड का ब्याज दर पर्सनल लोन से बहुत ज्यादा होता है. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड का लोन सही वक्त पर नहीं चुकाने पर यह आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर भी असर डालता है. वहीं पर्सनल लोन की जरूरतों को देखते हुए बैंकों ने इसकी प्रक्रिया (Personal Loan Process) को बहुत आसान बना दिया है.
आसानी से मिलता है पर्सनल लोन
आजकल लगभग हर बैंक अपने सभी खाताधारक को पर्सनल लोन की सुविधा देता है. बैंकों में पर्सनल लोन की कागजी कार्रवाई (Paper Work for Personal Loan) बहुत आसान बना दिया है. कुछ ही देर में सभी कागजी औपचारिकता पूरी हो जाती. आजकल कई बैंक नेट बैंकिंग (Net Banking) या मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) के द्वारा भी लोगों को लेन बांट रहे हैं. वहीं बैंक एटीएम (Bank ATM) के जरिए भी पर्सनल लोन के ऑफर दे रहे हैं. इसके अलावा कई सहकारी बैंक भी पर्सनल लोन देते हैं. लेकिन, यह लेन ज्यादातर महिलाओं, MSME और किसानों के लिए होता. इनके ब्याज दरें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कम होते हैं. यह पांच लाख तक का लोन दे सकते हैं.
EPFO: UAN में बैंक डिटेल्स को करना चाहते अपडेट, EPFO द्वारा बताए गए प्रोसेस को करें फॉलो
इस तरह ऑनलाइन करें पर्सनल लोन के लिए अप्लाई
-बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन तरीके (Personal Loan Online) से भी अप्लाई कर सकते हैं.
-इसके लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) की आवश्यकता होगी.
-इसके बाद आपको लोन एप्लीकेशन (Loan Application) का फॉर्म भरना पड़ेगा और इसके बाद कुछ क्रॉस वेरिफिकेशन (Cross Verification) के बाद आपके पैसे अकाउंट में ट्रांसफर (Money Transfer) हो जाएंगे.