Personal Loan: ये तरीके कर देंगे पर्सनल लोन के ब्याज को कम! अमाउंट भी मिल सकता है ज्यादा
Lowest Interest Rate Personal Loan: अगर आपको ज्यादा लोन अमाउंट की आवश्यकता है तो कुछ टिप्स की मदद से आप कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं.
![Personal Loan: ये तरीके कर देंगे पर्सनल लोन के ब्याज को कम! अमाउंट भी मिल सकता है ज्यादा Personal Loan with Lowest Interest Rate and Processing Fee tips know How to Get Personal Loan: ये तरीके कर देंगे पर्सनल लोन के ब्याज को कम! अमाउंट भी मिल सकता है ज्यादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/ec430568c1be177899683b112cbf12e51685243556532666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Personal Loan Interest Rate: पर्सनल लोन की मदद से कई काम आसानी से पूरे हो जाते हैं. पर्सनल लोन के लिए ज्यादा डाक्यूमेंट देने की आवश्यकता भी नहीं होती है और इसके प्रॉसेस में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. आप पर्सनल लोन के पैसे को शादी से लेकर घर के मरम्मत, क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने और किसी भी व्यक्तिगत काम के लिए पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पर्सनल लोन अन्य लोन की तुलना में ज्यादा महंगा होता है. बैंक इस तरह के लोन पर ज्यादा ब्याज वसूल करते हैं, क्योंकि हाई रिस्क वाला लोन है. अब यह सवाल है कि आपको पर्सनल लोन ब्याज को कैसे कम कर सकते हैं. यहां कुछ तरीके बताया गए हैं, जिससे आप पर्सनल लोन की ब्याज दर को कम कर सकते हैं.
क्रेडिट स्कोर में सुधार करें
अगर आप क्रेडिट स्कोर अच्छा रखते हैं तो पर्सनल लोन ब्याज को कम करने का बैंक से रिक्वेस्ट कर सकते हैं. बैंक आपके उच्च क्रेडिट स्कोर पर लोन अमाउंट ज्यादा देने के साथ ही ब्याज दर में कटौती कर सकते हैं, क्योंकि बैंकों आपपर लोन जल्द चुकाने का भरोसा हो जाता है. क्रेडिट स्कोर को अच्छा करने के लिए आपको समय पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल, लोन की ईएमआई और अन्य लोन समय पर चुकाने से क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है.
सैलरी अकाउंट का इस्तेमाल
अगर आप एक वेतनभोगी कर्मचारी हैं तो आपको सैलरी अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहिए. यहां आपके क्रेडिट हिस्ट्री उपलब्ध होती है. साथ ही बैंक आपके सैलरी को देख सकते हैं और उनको लोन अमाउंट मिलने का ज्यादा भरोसा होता है. ऐसे में बैंक ब्याज दर को कम कर सकते हैं.
लोन और ब्याज दर की तुलना
लोगों को पर्सनल लोन लेने के लिए मार्केट में उपलब्ध अन्य बैंकों से भी पर्सनल लोन अमाउंट और ब्याज दर की तुलना करनी चाहिए. जो भी बैंक कम ब्याज पर लोन दे रहा है, वहां से लोन लिया जा सकता है. हालांकि आपको सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए.
अन्य चार्ज पर रखें ध्यान
किसी भी पर्सनल लोन में प्रॉसेसिंग फीस, जीएसटी और अन्य चार्ज होते हैं. ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि कहां आपको कम शुल्क पर लोन दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
2000 Rupee Note: 2000 रुपये के नोट जमा करने जा रहे बैंक, जान लीजिए SBI, HDFC, ICICI बैंक के ये नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)