(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन बढ़े तेल के दाम, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की क्या है नई कीमत
Petrol & Diesel Price Hike: मुंबई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल के दाम बढ़कर अब 114 रुपये 47 पैसे और डीजल 105 रुपये 49 पैसे हो गए. कोलकाता में पेट्रोल का नया रेट अब 109 रुपये 2 पैसे हो चुका है.
Fuel Price Hike: ईंधन की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को 35 पैसे का इजाफा किया गया है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत बढ़कर 108 रुपये 64 पैसे हो गई है जबकि डीजल की कीमत अब 97 रुपये 37 पैसे हो गई.
मुंबई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल के दाम बढ़कर अब 114 रुपये 47 पैसे और डीजल 105 रुपये 49 पैसे हो गए. कोलकाता में पेट्रोल का नया रेट अब 109 रुपये 2 पैसे हो चुका है जबकि डीजल 100 रुपये 49 पैसे का हो गया है. तो वहीं, चेन्नई में पेट्रोल अब 105 रुपये 43 पैसे और डीजल 101 रुपये 59 पैसे का मिलेगा.
Price of petrol&diesel in #Delhi is at Rs 108.64 per litre (up by Rs 0.35)& Rs 97.37 per litre (up by Rs 0.35) respectively today
— ANI (@ANI) October 29, 2021
Petrol&diesel prices per litre-Rs 114.47 & Rs 105.49 in #Mumbai, Rs 109.02 & Rs 100.49 in #Kolkata; Rs 105.43& Rs 101.59 in #Chennai respectively pic.twitter.com/Smmxjy5cQN
इससे एक दिन पहले गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा किया गया था. इसके बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108 रुपये 29 पैसे प्रति लीटर हो गया है, तो वहीं डीजल का दाम 97 रुपये 02 पैसे पर पहुंच गया है.
MP में 120 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल
इधर, मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 120.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 109.50 रुपए प्रति लीटर हो गई. एक पेट्रोल पंप संचालक ने यह जानकारी दी. अनूपपुर के पेट्रोल पंप संचालक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई, जबकि डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई.
उन्होंने कहा कि बुधवार को पेट्रोल 120.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 109.17 रुपए प्रति लीटर बिका था. वहीं, मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के सचिव नकुल शर्मा ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ को बताया कि गुरुवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमत 36 पैसे की वृद्धि के बाद 116.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 38 पैसे के वृद्धि के बाद 106.35 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि बुधवार को भोपाल में पेट्रोल 116.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 105.97 रुपए प्रति लीटर था. शर्मा ने बताया कि भोपाल में एक अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 110.33 रुपए और 99.05 रुपए प्रति लीटर थी.
ये भी पढ़ें:
Facebook Name Change: फेसबुक को लेकर मार्क जुकरबर्ग का बड़ा एलान- जानें अब किस नाम से होगी पहचान