जानें आगे क्यों सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, US और चीन से कैसे जुड़ा है ये कारण
Crude Oil Prices: ऐसा क्या होने की संभावना बन रही है जिससे ग्लोबल बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें नीचे आ सकती हैं, ये आपको यहां पता चल जाएगा. खास बात ये है कि इससे देश में भी पेट्रोल-डीजल सस्ते होंगे.
Petrol-Diesel: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे थे जब दीवाली से ऐन पहले दिन केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई और इसके बाद कई राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर लिए जाने वाले वैट को घटाया. इससे कुछ राहत उन्हीं राज्य के निवासियों को मिली. इसको लेकर बीच में जमकर राजनीति भी हुई और गैर भाजपा शासित राज्यों पर वैट ना घटाने के आरोप लगे. बहरहाल ये तो हुई देश की बात लेकिन अब हम आपको एक ऐसा वैश्विक कारण बताएंगे जिसके चलते ग्लोबल क्रूड ऑयल कीमतों में गिरावट आ सकती है और इसका सीधा असर देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती के रूप में मिल सकता है.
चीन और अमेरिका से जुड़ा है ये कारण
दरअसल विश्व का दूसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश चीन एक ऐसा कदम उठा सकता है जिससे कच्चे तेल का भरपूर भंडार वैश्विक बाजारों में आ सकता है. दूसरे शब्दों में कहें तो चीन अपने इमरजेंसी ऑयल रिजर्व को रिलीज कर सकता है जिससे कच्चे तेल की भरपूर सप्लाई ग्लोबल बाजारों में आएगी और इसके चलते क्रूड ऑयल सस्ता हो सकता है. हालांकि इसके लिए भारतीय पेट्रोलियम कंपनियां को सस्ते क्रूड का फायदा घरेलू तौर पर देना जरूरी होगा.
अक्टूबर में कच्चे तेल में भारी तेजी से बदला समीकरण
दरअसल बीते अक्टूबर में कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल से भी ऊपर चली गईं थी जिसके बाद ये 2014 के बाद सबसे उच्च स्तर पर आईं. इसका असर घरेलू बाजार पर भी बेतहाशा कीमतें बढ़ने के रूप में देखा गया. अब अगर चीन और अमेरिका अपने रिजर्व ऑयल भंडार को जारी कर देते हैं तो इसकी कीमतें नीचे आना लाजिमी है और फिर विश्व के कई देशों में क्रूड बास्केट के दाम घटेंगे.
भारत में भी हो सकता है पेट्रोल-डीजल सस्ता
अगर अमेरिका भी अपना स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व (SPR) जारी कर देता है तो साफ तौर पर तेल की सप्लाई बढ़ेगी और इससे क्रूड के दाम घटेंगे. पेट्रोलियम जगत के जानकारों का कहना है कि रणनीतिक तेल भेडार जारी होने से कच्चे तेल की कीमतों में कमी आ सकती है और ये 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ सकते हैं. भारत में कच्चे तेल के दामों के सस्ते होने का असर दिखेगा और यहां पेट्रोल-डीजल सस्ते हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें