Petrol-Diesel Price: उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, कच्चे तेल के दाम में भी आई गिरावट
Petrol-Diesel Rates: कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. नोएडा से लेकर पटना तक पेट्रोल के दाम घटे हैं.
Petrol-Diesel Rates on 30th June 2023: तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है, लेकिन कुछ शहरों में अभी भी ये दाम स्थिर हैं. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिस कारण कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.27 फीसदी गिरकर 69.70 डॉलर प्रति बैरल पर था, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 74.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
चार महानगरों में नहीं बदले फ्यूल रेट्स
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
किन शहरों में बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम 34 पैसे कम होकर 96.58 रुपये और डीजल 33 पैसे कम होकर 89.75 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां एक लीटर पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे कम होकर 96.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 29 पैसे कम होकर 90.18 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार के पटना में पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के जैसलमेर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.86 रुपये प्रति लीटर है, जिसमें 15 पैसे तक की कमी आई है.
अपने शहर का फ्यूल रेट चेक करें
अगर आप अपने शहर में ईंधन की कीमत चेक करना चाहते हैं तो एसएमएस से ये जांच कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक नए रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आपको RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर मैसेज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Go First News: गो फर्स्ट ने 6 जुलाई तक रद्द की उड़ानें, डीजीसीए को एयरलाइंस ने सौंपा रिवाइवल प्लान