(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol-Diesel: आपको मिल सकता है 50 लीटर तक फ्री पेट्रोल-डीजल! इस तरह उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
Free Petrol-Diesel: बता दें कि अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किसी भी इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा.
Free Petrol-Diesel through Credit Card: पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) ने पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इसका असर खुदरा मंगाई दर (Inflation) से लेकर सभी चीजों पर दिखा है. सरकार में कुछ दिन पहले एक्साइज ड्यूटी (Exercise Duty) में कटौती की लेकिन, इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन, इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो राहत देने वाली है. अगर आप भी पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Increasing Prices) के बढ़ते दामों से परेशान हैं तो आपको फ्री में 50 लीटर तक पेट्रोल और डीजल मिल सकता है.
क्रेडिट कार्ड की मदद से मिल सकता है सलाना 50 लीटर तक फ्री पेट्रोल और डीजल
आपको बता दें कि इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card) के साथ करार किया है. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए आप आईओसीएल आउटलेट्स (IOCL Outlet) पर 'फ्यूल प्वाइंट्स' (Fuel Points) के रूप में रिवार्ड (Reward Points) जमा कर सकते हैं.
बता दें कि अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किसी भी इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा. यह जमा होते होते आप सलाना 50 लीटर तक का फ्री पेट्रोल (Free Petrol) मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: LIC Update Alert: फोन पर चाहते हैं एलआईसी पॉलिसी से जुड़े सभी अपडेट्स, करें यह छोटा सा काम
ये है कार्ड के खास फिचर्स-
-इस कार्ड का इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर इस्तेमाल करने पर आपको 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स मिलते हैं.
-पहले 6 महीने में आपको ज्यादा से ज्यादा 50 फ्यूल प्वाइंट्स मिलेंगे.
-6 महीना पूरा होने के बाद आपको अधिकतम 150 फ्यूल प्वाइंट्स मिलेंगे.
-ग्रोसरी और बिल पेमेंट करने पर भी आपको 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स मिलेंगे.
-किसी अन्य कैटगरी पर 150 रुपये खर्च करने पर आपको 1 रपये मिलेंगे.
-400 रुपये की फ्यूल खरीद पर आपको 1 प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा.
-कार्ड प्राप्स करने के लिए आपको ज्वाइनिंग और रिन्यूअल मेंबरशिप फीस 500 रुपये देना होगा.
-ज्यादा जानकारी के लिए hdfcbank.com पर जाकर चेक करें.
ये भी पढ़ें: Bank Recurring Deposit Penalty: आपने भी बैंक में कराई है RD तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो देनी पड़ेगी पेनाल्टी