Petrol-Diesel Latest Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम बढ़ गए है. इसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल के दामों पर देखने को मिलता है. कुछ दिन पहले ही क्रूड 100 डॉलर था, जिससे उम्मीद थी कि ये इसके नीचे जाएगा, लेकिन वापस यह महंगा होने लगा है. इस बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं. हालाँकि भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें रविवार को स्थिर रखी हैं. 

किस शहर में क्या है दाम      

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62 
मुंबई   109.27 95.84
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.57 89.76
पटना 107.24 94.04
 पोर्टब्‍लेयर  84.10 79.74 
भोपाल   108.65   93.90 

नोट: ये दाम रुपए प्रति लीटर के हिसाब से है.

सुबह 6 बजे बदल जाते है नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. जिस कारण पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

SMS से चेक करें भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए "https://iocl.com/petrol-diesel-price" यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-

FD Rate: सरकारी बैंक के ग्राहकों के लिए काम की खबर! FD अकाउंट पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानें लेटेस्ट ब्याज दर

FD Rates Hikes: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के खुशखबरी! FD पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानें लेटेस्ट रेट्स