Petrol Diesel Rates: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, कई जगहों पर बदल गए दाम
Petrol Diesel Price Today: देश में तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखा जा रहा है.
Petrol Diesel Price Update: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों के नए रेट जारी हो गए हैं. कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कहीं बढ़ोतरी हुई है तो कहीं कमी देखी जा रही है. हालांकि देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल का प्राइस 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई के लिए पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 96.65 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 3 पैसे सस्ता हो चुका है और 96.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. डीजल यहां 89.76 रुपये प्रति लीटर पर है. लखनऊ में पेट्रोल की बात करें तो यहां 10 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर डीजल 93.72 रुपये और पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल बढ़ोतरी के साथ करोबार पर है. यहां Crude Oil WTI 76.63 डॉलर प्रति बैरल पर है, जिसमें लास्ट चेंज 2.50 फीसदी की हुई थी. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 80.26 डॉलर प्रति बैरल पर था, जिसमें अंतिम चेंज 2.61 फीसदी का हुआ था. हालांकि इन कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का असर भारतीय मार्केट पर नहीं देखा जा रहा है.
कैसे चेक करें रेट्स
आप भी एसएमएस के तहत अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक एसएमएस करना होगा. जिस कंपनी का फ्यूल रेट चेक करना चाहते हैं, उसके नाम और अलग-अलग नंबर के साथ मैसेज करना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) को SP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा.
ये भी पढ़ें
Twitter CEO Elon Musk: अब ट्विटर पर न्यूज पढ़ने के लिए देने होंगे पैसे, एलन मस्क ने किया बड़ा एलान