(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Diesel Price: गाड़ी में पेट्रोल डीजल भरवाना महंगा पड़ेगा या सस्ता, जानें आज के लेटेस्ट फ्यूल रेट्स
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में आज तेजी देखी जा रही है और क्या इसके असर से देश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं? जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट क्या हैं.
Petrol Diesel Price: देश में पेट्रोल डीजल के दाम कई महीनों से स्थिर हैं और रोजाना सुबह 6 बजे इनके लेटेस्ट रेट जारी होते हैं. आज भी देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियों एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी ने पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. इनके भाव में आज भी कोई बदलाव नहीं है और ये पहले के रेट पर ही स्थिर हैं. देश के चार प्रमुख महानगरों में आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई चेंज नहीं आया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट बताए जाते हैं.
कच्चे तेल के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. डबल्यूटीआई क्रूड 81.19 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है और ब्रेंट क्रूड 88.36 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर कारोबार कर रहा है.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
- दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
NCR के शहरों के पेट्रोल डीजल के रेट
- गाजियाबाद-पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- फरीदाबाद- पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर
- गुड़गांव-पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर
देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट
- अहमदाबाद- पेट्रोल 96.22 रुपये और डीजल 91.96 रुपये प्रति लीटर
- पटना-पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ-पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं पेट्रोल डीजल के नए रेट्स
आपको बता दें कि देश में हर दिन के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को जारी किया जाता है. सुबह 6 बजे देश के प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) पेट्रोल-डीजल के प्राइस को जारी करती हैं. इन भाव को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही तय किया जाता है. तेल कंपनियों शहरों के अनुसार अलग-अलग प्राइस जारी करती हैं.
ये भी पढ़ें
Twitter Staff: ट्विटर से निकाले कर्मचारियों को ये कंपनियां दे रहीं ऑफर, कहा- हमारे लिए करें काम