Petrol Diesel Rate Today 26 April 2022: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं और इनके दाम बढ़ाने के पीछे ग्लोबल बाजार में कच्चा तेल महंगा होने को कारण बताया जाता है. अब जब कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ रहा है तो क्या देश में पेट्रोल-डीजल के दाम घट रहे हैं, ये आपको यहां पता चलेगा.


कच्चे तेल के दाम जानें
कच्चा तेल आज 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है. नायमैक्स क्रूड 98.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और इसमें 0.44 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखी जा रही है. वहीं ब्रेंट क्रूड अभी भी 102.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और 0.67 डॉलर की दर से नीचे गिरा है.


घरेलू बाजार में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
घरेलू बाजार में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है और ये लगातार 20वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. इससे पहले 6 अप्रैल को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. 


देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल- 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है. 
चेन्नई- पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
कोलकाता- पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर के कल के स्तर पर ही बरकरार है. 


NCR में पेट्रोल-डीजल के रेट्स
गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.82 रुपये प्रति लीटर हैं. 
नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 105.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.83 रुपये प्रति लीटर हैं.


ये भी पढ़ें


IRCTC लाया खास सुविधा, अब टिकट बुक कराना हुआ और भी आसान, जानें कैसे कर सकते है बुकिंग?


LIC IPO पर आया बड़ा अपडेट! 4 मई को ओपन होगा आईपीओ, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें डिटेल्स