Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बीच यहां बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नया अपडेट
Petrol Diesel Rates: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदल चुके हैं.
![Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बीच यहां बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नया अपडेट Petrol Diesel Price Changed in Gurgaon Lucknow others Cities on 30 May 2023 See Update Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बीच यहां बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नया अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/b3c5a2af7eb8b34900c474bad816f7291685409565004666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Rates on 30 May 2023: पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी हो चुके हैं. देश की राजधानी में पेट्रोल-डीजल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली के अलावा, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और अन्य महानगरों में ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं नोएडा ग्रुरुग्राम समेत कई शहरों में फ्यूल रेट्स में बदलाव हो चुका है.
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल बढ़ोतरी देखी जा रही है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.19 फीसदी बढ़कर 72.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
किन जगहों पर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा में भी पेट्रोल के दाम नहीं बदले हैं और इसकी कीमत 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे बढ़कर 90.08 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे सस्ता होकर 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम में पेट्रोल पांच पैसे बढ़कर 97.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल पांच पैसे बढ़कर 89.91 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जयपुर में पेट्रोल 13 पैसे बढ़कर 108.56 रुपये और डीजल 13 पैसे बढ़कर 93.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पटना में 88 पैसे पेट्रोल बढ़कर 108.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82 रुपये बढ़कर 94.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम
- नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
कैसे चेक करें फ्यूल रेट्स
मैसेज से भी आप अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर फ्यूल प्राइस चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर, बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
India Market: ग्लोबल स्टॉक मार्केट में भारत बना 5वां सबसे बड़ा बाजार, फ्रांस को छोड़ा पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)