Petrol Diesel Price Update on 24 July 2023: तेल कंपन‍ियों ने 24 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतें तय की जाती हैं. नए अपडेट के मुताबिक, कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट नहीं बदले हैं तो कई शहरों में इन दामों में बदलाव हुआ है. देश की राजधानी समेत महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. नई दिल्‍ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. 


कच्‍चे तेल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. डब्‍लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.45 फीसदी गिरकर 76.71 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.46 फीसदी गिरकर 80.54 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है. हालांकि कच्‍चे तेल के दाम गिरने से देश में ईंधन की कीमतों पर कोई असर नहीं हुआ है. 


देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 



  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर


किन शहरों में सस्‍ता और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल 


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 11 पैसे घटकर 96.53 रुपये प्रति लीटर हो चुका है, जबकि डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल 31 पैसे बढ़ चुका है और एक लीटर पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.95 रुपये बिक रहा है. लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 5 पैसे कम होकर 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. 


प्रयागराज में 94 पैसे बढ़कर 97.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत 91 पैसे बढ़कर 90.64 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. राजस्‍थान के जयपुर में पेट्रोल 59 पैसे कम होकर 108.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. बिहार के पटना में एक लीटर पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये हो चुका है. 


ये भी पढ़ें 


NASA Asteroid Mission: पूरी दुनिया की इकोनॉमी से 1 लाख गुणा ज्यादा है इस अकेले चट्टान की वैल्यू