Petrol-Diesel Update: तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं. देश के तमाम शहरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. वहीं कुछ शहरों में इसके दाम में बदलाव हुआ है. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. 


कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी 


इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव कई बार देखने को मिला है. आज यहां डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.01 फीसदी बढ़कर 69.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 74.19 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर बना हुआ है. 


देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स 


दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर है. 


किन शहरों में सस्ता और महंगा हुआ ईंधन 


आगरा में पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 96.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में एक लीटर डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे बढ़कर 89.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वाराणसी में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 96.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 90.15 रुपये प्रति लीटर है. 


राजस्थान के जैसलमेर में पेट्रोल की कीमत 45 पैसे घटकर 110.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 41 पैसे सस्ता होकर 95.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में एक लीटर पेट्रोल 108.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 


अपने शहर का फ्यूल रेट ऐसे चेक करें


ग्राहकों की सुविधा के लिए तेल कंपनियों ने एसएमएस के जरिए ईंधन के दाम चेक करने की सुविधा दी है.  एचपीसीएल  (HPCL) ग्राहक नए रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजें. अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आपको RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं  बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. इसके बाद कुछ देर में ईंधन की कीमत आ जाएगी. 


ये भी पढ़ें 


Swiss Bank: स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा रकम में आई 11% की गिरावट, 2022 में 3.42 बिलियन स्विस फ्रैंक रह गया डिपॉजिट