Pakistan Fuel Price: पाकिस्तान को बेलआउट फंड मिलने के बाद भी महंगाई कंट्रोल नहीं हो पा रही है. पाकिस्तान में खाद्य महंगाई दर उच्च स्तर के करीब है और कई चीजों की कीमत जरूरत से ज्यादा बढ़ चुकी है. दूसरी ओर ईंधन की कीमत भी अबतक के उच्च स्तर पर पहुंच चुका है. 


पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 300 रुपये जा पहुंची है. पाकिस्तान के ​इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी हैं. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल की कीमत में 14.91 रुपये और उच्च स्पीड डीजल की कीमत में 18.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है. 


अब इतना हुआ पेट्रोल और डीजल के दाम 


पाकिस्तानी सरकार द्वारा ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी के फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान को छू गईं. इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत पाकिस्तान में 305.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 311.84 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं. 


ऊंचे बिजली बिल का सामना कर रहे नागरिक 


गौरतलब है कि पाकिस्तानी नागरिक पहले से ही बढ़े हुए बिजली बिल की मार झेल रहे हैं. अब ईंधन की कीमतों में इस बढ़ोतरी ने यहां के नागरिकों को और परेशानी में डाल दिया है. बता दें कि पाकिस्तान दशकों में सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. 


तेजी से गिर रहा पाकिस्तानी रुपया 


पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेजी से गिर रहा है. ऐसे में केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरें बढाया जा रहा है. पाकिस्तान की मुद्रा मौजूदा समय में 305.6 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर कारोबार कर रही है, जबकि मंगलवार को पिछला बंद भाव 304.4 पर था. 


आईएमएफ से मिला 3 अरब डॉलर का फंड 


पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है. पाकिस्तान में नवंबर के बाद नए चुनाव होने की उम्मीद है. यहां के कार्चवाहक कैबिनेट का प्रमुख काम आर्थिक स्थिरता को वापस लाना है. अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए आईएमएफ की ओर से 3 अरब डॉलर का फंड दिया गया है. 


ये भी पढ़ें 


Demat Account: डीमैट खाताधारक ध्यान दें! 30 सितंबर तक पूरा कर लें यह जरूरी काम, वरना बाद में होगी बड़ी परेशानी