Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार 27 मार्च को कच्चे तेल की कीमत में उछाल दिख रहा है. कमोडिटी मार्केट में डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.58 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 69.62 डाॅलर प्रति बैरल पर था. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.38 फीसदी बढ़कर 74.90 पर करोबार कर रहा था. इस बीच, तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी कर दिए हैं.


देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल का प्राइस 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल का प्राइस 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर है. 


कहां कम हुए फ्यूल के रेट्स 


देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में बदलाव हुआ है. प्रमुख शहरों को छोड़कर अन्य सिटी में फ्यूल की कीमत में कमी और उछाल देखा गया है. नोएडा में पेट्रोल का प्राइस 7 पैसे गिरा है और 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर है. गुरुग्राम में डीजल 4 पैसे बढ़कर 89.80 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. 


यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे बढ़ा है और यहां पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे की बड़ी बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल 108.12 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.86 रुपये में बिक रहा है. 


अपने शहर में ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के रेट्स 


सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट्स चेक करने की सुविधी देती हैं. एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें.


ये भी पढ़ें


Twitter Value: काम नहीं आया एलन मस्क का कोई उपाय, आधी से भी कम रह गई ट्विटर की वैल्यू