(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे तो इन शहरों में हुए महंगे, चेक करें अपने सिटी के फ्यूल रेट्स
Petrol-Diesel Rates: बिहार के पटना में पेट्रोल के दाम में कमी आई है, जबकि गाजियाबाद और नोएडा में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
Petrol-Diesel Rates on 10th June 2023: देश में आज के पेट्रोल-डीजल की नई कीमत अपडेट हो चुकी है. कई शहरों में पेट्रोल की कीमत में उछाल हुआ है तो कई जगहों पर ईंधन की कीमत में कमी आई है. हालांकि नई दिल्ली और अन्य महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. यहां किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है.
नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल के रेट 102.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है.
इन शहरों में महंगा हुआ फ्यूल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे बढ़कर 89.96 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.49 रुपये हैं, जिसमें 6 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. लखनऊ में पेट्रोल दो पैसे बढ़कर 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर है. राजस्थान के जयपुर में 6 पैसे बढ़कर पेट्रोल 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.77 रुपये प्रति लीटर पर है.
यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
गुरुग्राम में पेट्रोल 5 पैसे घटकर 96.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में 82 पैसे पेट्रोल के दाम घटे हैं और इसकी कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 82 पैसे घटकर 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
अपने शहर का फ्यूल रेट जानें
मैसेज के जरिए अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर, एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें