Petrol-Diesel Rates on 4th June 2023: देश की राजधानी नई दिल्ली समेत सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां ​ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजलके दाम बदल गए हैं. एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के अलावा अन्य शहरों में ईंधन की कीमतों में बदलाव देखा गया है. 


नई दिल्ली में आज यानी 4 जून 2023 को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है. कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम स्थिर हैं और यहां पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर में मिल रहा है. चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 102.65 रुपये और डीजल 94.25 रुपये पर मिल रहा है. 


कुछ शहरों में बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम 


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं, यहां ईंधन की कीमत क्रमश: 96.58 रुपये और 89.75 रुपये बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल सिर्फ 3 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2 पैसे महंगा होकर 89.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 


लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 1 पैसे बढ़कर 96.57 और डीजल  89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 6 पैसे घटकर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे कम होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 80 पैसे बढ़कर 109.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73 पैसे बढ़कर 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 


कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स 


इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर, एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक  <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. इसके बाद आपको ईंधन की कीमत के बारे में जानकारी दे दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें 


How to check Form 16: कब मिलेगा इस साल का फॉर्म-16? अपडेट हुआ या नहीं, घर बैठे करें चेक, आसान है प्रोसेस