डीजल और पेट्रोल के भाव में कमी का इंतजार कर रहे आम लोगों के लिए ताजा अपडेट आ गया है. पिछले कुछ दिनों से दाम में कटौती के कयासों और खबरों के बीच अब सरकार ने इस पर अपना जवाब दिया है और बताया है कि होली के बाद डीजल-पेट्रोल के भाव में अगली कटौती कब होने वाली है.
पेट्रोलियम सेक्रेटरी ने दिया ये अपडेट
पेट्रोलियम सेक्रेटरी पंकज जैन ने इस बारे में गुरुवार को कहा कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) ईंधन के दाम कम करने के बारे में फैसला करेंगी. अगर कुछ और समय तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव नरम बने रहते हैं तो सरकारी तेल कंपनियां इस बारे में फैसला ले सकती हैं. पेट्रोलियम सेक्रेटरी ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी.
हर पखवाड़े में होती है कीमतों की समीक्षा
देश में तीन सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) डीजल व पेट्रोल समेत अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की खुदरा बिक्री करती हैं. ये सरकारी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की कीमतों की हर पखवाड़े में समीक्षा करती हैं.
6 महीने पहले हुई थी अंतिम कटौती
सरकार की ओर से यह पहली टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब बीते कुछ दिनों से लगातार इस तरह की खबरें चल रही हैं कि सरकार डीजल और पेट्रोल के दाम में एक बार फिर से कटौती कर सकती है. डीजल और पेट्रोल के भाव में आखिरी बार 14 मार्च 2024 को कटौती की गई थी. उस समय डीजल और पेट्रोल के दाम 2-2 रुपये प्रति लीटर कम किए गए थे. यानी डीजल और पेट्रोल के भाव में आखिरी कटौती के 6 महीने हो चुके हैं और उन 6 महीनों में ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अगले महीने से शुरू हो रहे त्योहार
पेट्रोल-डीजल के भाव में पिछली कटौती रंगों के त्योहार होली से ऐन पहले हुई थी. इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया गया था. अभी देश में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. अगले महीने के साथ ही त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. अगले महीने की 12 तारीख को दशहरे का त्योहार पड़ रहा है, जबकि 31 अक्टूबर को दीपावली है.
अभी इतना चल रहा है कच्चे तेल का भाव
विदेशी बाजार में कच्चा तेल अभी करीब 3 साल के निचले स्तर के आस-पास ट्रेड कर रहा है. आज गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 71.57 डॉलर और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 68.27 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इस सप्ताह की शुरुआत में मंगलवार को तो ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया था. दिसंबर 2021 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब कच्चे तेल का भाव 70 डॉलर से भी नीचे आया है.
ये भी पढ़ें: कब होगी डीजल-पेट्रोल के भाव में कटौती? विदेशी बाजार में 3 साल के निचले स्तर पर आया कच्चे तेल