Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. शनिवार को भी कीमतों में इजाफा हुआ है. बता दें मई 2020 के बाद से अब तक पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price Today) में करीब 36 रुपये प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है. वहीं, इन 18 महीनों में डीजल की कीमतों (Diesel Price Today) में 26.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. हर दिन तेजी से बढ़ती तेल की कीमतों की वजह से आम जनता की जेब पर काफी असर देखने को मिल रहा है. 


दिल्ली में 107.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके अलावा इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं, जिसका असर यहां भी दिख रहा है. देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत शतक के पार जा चुका है. वहीं, एक दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है.


मई 2020 में सरकार ने बढ़ाया था उत्पाद शुल्क
आपको बता दें सरकार द्वारा पांच मई 2020 को उत्पाद शुल्क को रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ाने के बाद से पेट्रोल 35.98 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं, इस दौरान डीजल कीमतों में 26.58 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है,


पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी नहीं हो रही कम
इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल के दाम 19 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आने के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया था. हालांकि, उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम सुधरकर 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं, लेकिन पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.9 रुपये प्रति लीटर पर कायम है. इसी तरह डीजल पर भी उत्पाद शुल्क 31.8 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.


जानें क्या बोले पेट्रोलियम मंत्री?
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा था कि वाहन ईंधन पर उत्पाद शुल्क कटौती ‘अपने पैर पर कुल्हाड़ी’ मारने के समान होगी. उन्होंने कहा था कि इस तरह के शुल्कों से सरकार मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण, अनाज और रसोई गैस वितरण जैसी योजनाएं चला रही है. इससे महामारी के दौरान लाखों लोगों को मदद मिली है.


विपक्ष सरकार पर कस रहा तंज
उत्पाद शुल्क कटौती पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं वित्त मंत्री नहीं हूं इसलिए इसका जवाब देना उचित नहीं होगा. जो 32 रुपये प्रति लीटर हम जुटा रहे हैं उससे हम कल्याण योजनाएं चला रहे हैं. इनमें एक अरब टीकाकरण भी शामिल है.’’ विपक्षी कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार को वाहन ईंधन पर शुल्कों में कटौती करनी चाहिए.


चेक करें आज क्या है महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव



  • दिल्ली पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई पेट्रोल 113.12 रुपये और डीजल 104.00 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता पेट्रोल 107.78 रुपये और डीजल 99.08 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल 104.22 रुपये और डीजल 100.25 रुपये प्रति लीटर


यह भी पढ़ें: 


PNB Mega E-Auction: खुशखबरी! पीएनबी सस्ते में बेच रहा 11486 मकान, आप भी फटाफट लगा लें बोली, चेक करें डिटेल्स


Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार में शानदार इजाफा, 641 अरब डॉलर पर पहुंचा आंकड़ा