(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पेट्रोल-डीजल ने दिया झटका, 137 दिनों के बाद दोनों के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, जानें आपके शहर में क्या हैं नए रेट्स
Petrol Diesel Rate Hike: देश में 137 दिन बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हो गया है और ये 4 नवंबर के बाद पहली बार हुआ है कि रिटेल पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है.
Petrol Diesel Price Hike: काफी समय से जिस बात की संभावना जताई जा रही थी वो आज हो गया है और देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आज बढ़ गए हैं. पेट्रोल डीज़ल के दामों में ये बढ़ोतरी कच्चे तेल की लगातार चढ़ती कीमतों और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते ग्लोबल तेल के दाम बढ़ने के चलते हुई है. पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. अब से कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी की भी आशंका है.
137 दिन बाद बढ़े दाम
बता दें कि बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम 137 दिन बाद बढ़े हैं और इससे पहले 4 नवंबर को देश में ईंधन के दाम घटे थे. आज सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो चुकी हैं और आपके लिए गाड़ी की टंकी फुल करवाना महंगा हो गया है.
क्या हो गए हैं पेट्रोल-डीजल के नए दाम
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम दिल्ली में 96.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और दिल्ली में आज डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल के रेट 110.82 रुपये पर आ गए हैं और और डीजल के रेट 95 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 105.51 रुपये और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.16 रुपये हो गया है और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली से सटे एनसीआर के नोएडा शहर में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.09 रुपये और डीजल के रेट 86.80 रुपये प्रति लीटर से 87.6 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.09 रुपये और डीजल के रेट 86.80 रुपये प्रति लीटर से 87.6 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
क्यों बढ़े हैं दाम ?
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से कीमतें बढ़ गई हैं और हाल में ही कच्चे तेल की कीमतों में 40 फीसदी का उछाल देखा गया है. कच्चे तेल के दााम 81 डॉलर से 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए थे और हालांकि इनके दामों में फिलहाल कुछ नरमी देखी गई लेकिन कल फिर इसमें उछाल देखा गया है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रुपये में गिरावट का असर भी माना जा रहा है.
मार्च में खूब बिका पेट्रोल-डीजल
1 से 15 मार्च के बीच 12.3 लाख टन पेट्रोल बिका है और ये आंकड़ा बीते साल की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है. दाम बढ़ने की आशंका में लोगों ने मार्च में ही खूब पेट्रोल खरीदा. 1 से 15 मार्च के बीच 5.3 लाख टन डीजल भी बिका है.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर! RBI ने इस बैंक का रद्द कर दिया लाइसेंस, जानें कैसे मिलेगा ग्राहकों को उनका पैसा?