Petrol Diesel Price Hike: देश के लोगों को ईंधन के मोर्चे पर लगातार महंगाई का झटका लग रहा है. आज भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से बढ़ोतरी कर दी है. आज हालांकि अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर कच्चे तेल के दाम सस्ते हुए हैं पर देश में घरेलू मोर्चे पर पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए हैं.


दिल्ली में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जिसके बाद पेट्रोल के दाम 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.



मुंबई में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
मुंबई में पेट्रोल के दाम बढ़कर 118.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल के दाम भी 103.07 रुपये प्रति लीटर पर आ चुके हैं.



चेन्नई और कोलकाता में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
चेन्नई में पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.42 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 113.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.


14 दिनों में 12 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है और कुल मिलाकर ये 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगे हो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी को इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है. हालांकि आज कच्चा तेल कुछ सस्ता हुआ है पर देश में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने के पीछे पिछले दिनों हुई बेतहाशा वृद्धि को कारण माना जा रहा है.


क्या है जानकारों का कहना
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने पिछले महीने कहा था कि विधानसभा चुनावों के समय वाहन ईंधन कीमतों में बदलाव नहीं करने से सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को 2.25 अरब डॉलर या 19,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. वहीं कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, कच्चे तेल के दाम 100 से 120 डॉलर रहने पर पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल कीमतों में 13.1 से 24.9 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल कीमतों में 10.6 से 22.3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने की जरूरत होगी.


यह भी पढ़ें: 


India's Export: भारत ने एक्सपोर्ट का बनाया नया रिकॉर्ड, वित्त वर्ष 2021-22 में 418 अरब डॉलर का निर्यात


Unemployment Rate: बेरोजगारी दर में आई गिरावट, मार्च के महीने में घटकर रही 7.6 फीसदी