देश की जनता को फिलहाल तेल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलती नहीं दिख रही है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार 19 जून को पेट्रोल के दाम 0.56 रुपये बढ़े, जबकि डीजल के दाम में 0.63 रुपये की उछाल आया है. ये लगातार 13वां दिन है जब तेल कीमतें बढ़ी हैं.

मौजूदा उछाल के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गई. इसके साथ ही पेट्रोल की कीमतों में 7.11 रुपये और डीजल में 7.69 रुपये प्रति लीटर तक का उछाल आ चुका है.

जानिए- आपके शहर में क्या हैं नए दाम? (इंडियन ऑयल)

शहर  पेट्रोल डीजल
दिल्ली 78.37 77.06
मुंबई 85.21 75.53
चेन्नई 81.82 74.77
कोलकाता 80.13 72.53
नोएडा 79.50 69.86
लखनऊ 79.40 69.78
पटना 81.73 74.74

लॉकडाउन हटने के बाद लगातार वृद्धि

देश में पिछले कई महीनों से तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर रोजाना रिवीजन हो रहा है. हालांकि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते कुछ हफ्तों तक तेल कंपनियों ने इस रिवीजन को रोका हुआ था. इसी महीने कंपनियों ने ये प्रक्रिया फिर से शुरू की, जिसके बाद से लगातार 13वें दिन तेल कीमतों में उछाल आया है.

तेल की बढ़ती कीमतों के कारण कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. दलों का आरोप है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण पहले ही आम जनता की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई और उस पर तेल की रोजाना बढ़ती कीमतें और दबाव डाल रही है.

ये भी पढ़ें

चीन संकट से स्टार्ट-अप की फंडिंग में आ सकती है दिक्कत, पेटीएम, बिग बास्केट जैसी कंपनियों पर पड़ेगा असर?

रिलायंस Jio की एक और बड़ी डील, PIF ने किया 11,367 करोड़ रुपये के निवेश का एलान