Petrol Diesel Price: लगातार बढ़ोतरी के बीच तीन दिनों से कीमतों में कोई फेरबदल नहीं, जानें क्या है दाम
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार 10 दिसंबर को पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है. वहीं डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों का सिलसिला फिलहाल रूका हुआ है. पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले तीन दिन से स्थिर बने हुए हैं. लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. सोमवार के बाद से पेट्रोल और डीजल के भाव न तो बढ़े हैं और न ही इसमें कोई गिरावट देखने को मिली है.
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार 10 दिसंबर को पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है. वहीं डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 90.34 प्रति लीटर पर बना हुआ है तो वहीं डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. हालांकि बीते सोमवार तक पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार 6 दिनों तक तेजी देखने को मिली थी.
दिवाली के बाद से बढ़े दाम
इस तेजी के कारण पेट्रोल 1.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया तो वहीं डीजल 1.45 रुपये महंगा हो गया. हालांकि पेट्रोल और डीजल के भाव में दिवाली के बाद से आग लगनी शुरू हुई थी. जिसके कारण दिवाली के बाद से पेट्रोल ढाई रुपये से भी ज्यादा महंगा हो चुका है. इसके अलावा डीजल तीन रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है.
धीरे-धीरे हुआ इजाफा
20 नवंबर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में धीरे-धीरे इजाफा देखने को मिला है. 20 नवंबर से लेकर अब तक पेट्रोल 2.55 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इसके अलावा डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 20 नवंबर से डीजल की कीमतें 3.41 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: बीते दो साल में सबसे महंगा हो चुका है पेट्रोल, 84 रुपये लीटर के करीब पहुंचा, जेब पर पड़ रहा है भारी टू-व्हीलर पर निकल रहे हैं तो इस शहर में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल, जानें नया नियम