Fuel Rates on 9th July 2023: तेल कंपनियों ने रविवार की सुबह पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं. इस बीच, कुछ जगहों को छोड़कर कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के नए रेट में बदलाव हुआ है. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके अलावा मुंबई और कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ईंधन की कीमत में बदलाव हुआ है.
नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये पर स्थिर है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल प्राइस 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.
किन शहरों में बदल गए पेट्रोल और डीजल के रेट
नोएडा और ग्रेटर नोएडा- यहां पेट्रोल और डीजल एक पैसे बढ़ा है. पेट्रोल की कीमत 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.82 रुपये है.
लखनऊ- यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़कर 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे बढ़कर 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मेरठ में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
आगरा में पेट्रोल 16 पैसे बढ़कर 96.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
गोरखपुर- यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 61 पैसे बढ़कर 97.07 रुपये और डीजल 59 पैसे बढ़कर 90.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बिहार और राजस्थान में फ्यूल रेट
बिहार के पटान में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां एक लीटर पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होकर 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे कम होकर 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कैसे चेक करें अपने शहर के ईंधन की कीमत
आप एसएमएस से पेट्रोल और डीजल के दाम चेक कर सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर, इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Isha Ambani: मुकेश अंबानी को बेटी ईशा पर भरोसा, अब मिला इस नए बिजनेस को संभालने का जिम्मा