Petrol Diesel Rates: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है. क्रूड ऑयल डब्लूटीआई और ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट हुई है. इसी बीच भारत में ईंधन सप्लायर कंपनियों ने पेट्रोल—डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम बदले हैं तो कई शहरों में अभी भी फ्यूल के रेट्स समान हैं. 


देश के प्रमुख शहरों नई दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं. पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है. इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. 


इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के रेट 



  • नोएडा में 18 मार्च को पेट्रोल के रेट 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर है.

  • गुरुग्राम में 8 पैसे सस्ता होकर पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

  • लखनऊ में पेट्रोल 4 पैसा सस्ता होकर 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हुआ है.

  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.

  • पटना में पेट्रोल 58 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपये और डीजल 54 पैसा सस्ता होकर 94.51 रुपये प्रति लीटर पर है. 


इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 


कमोडिटी मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 2.99 के गिरावट के साथ 72.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.  वहीं डब्लूटीआई कच्चा तेल 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 66.34 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. 


घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम


हर दिन फ्यूल के रेट जारी किए जाते हैं. सभी शहरों के ईंधन रेट अलग-अलग होते हैं. आप पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक करने के लिए एसएमएस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको नए रेट के बारे में जानकारी दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें


RBI Update: नगदी संकट के बाद आरबीआई ने बैंकिंग सिस्टम में डाले 1.1 लाख करोड़ रुपये