Petrol-Diesel Price: पटना में पेट्रोल हुआ इतना सस्ता तो लखनऊ में बढ़ गए दाम, चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स
Petrol Diesel Rates: देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. कहीं पर पेट्रोल के दाम बढ़े हैं तो कहीं पर पेट्रोल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है.
Petrol Diesel Price Update: देश के महानगरों में काफी समय से पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि शनिवार सुबह 6 बजे तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए ईंधन की नई कीमत के बाद कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में बदलाव देखा गया है. कहीं पर पेट्रोल महंगा हुआ है तो कहीं सस्ता हुआ है.
देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल प्राइस 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर है. इसके अलावा, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये और डीजल डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है.
यहां बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखा गया है. नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर है, यहां ईंधन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गाजियाबाद में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं और यहां पेट्रोल 96.58 रुपये, डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे बढ़कर 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 8 पैसे बढ़कर 108.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8 पैसे बढ़कर 93.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 89.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पटना में पेट्रोल की कीमत 70 पैसे सस्ता होकर 107.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65 पैसे सस्ता होकर 94.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कहां चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
अगर आप हर दिन पेट्रोल-डीजल रेट का अपडेट घर बैठे पाना चाहते हैं तो आप अपने शहर के फ्यूल रेट्स एक एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर फ्यूल प्राइस चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर, बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
US Inflation Data: अमेरिका में फिर बढ़ गई महंगाई दर, जून में फेड रिजर्व महंगा कर सकता है कर्ज