Petrol- Diesel Rates on 1 June 2023: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में कुछ दिनों से तेजी बनी हुई है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.21 फीसदी बढ़कर 68.23 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.89 फीसदी बढ़कर 72.81 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है. इस बीच, तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम भी जारी कर दिए हैं. 


नई दिल्ली में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.65 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन ​कुछ शहरों में महीने के पहले दिन यानी 1 जून से कीमत बदल चुके हैं.  


कहां सस्ता हुआ पेट्रोल और कहां महंगा 


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम में कमी हुई है. यहां पेट्रोल 27 पैसे बढ़कर 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे बढ़कर 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में आज पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 96.34 रुपये और डीजल 23 पैसे सस्ता होकर 89.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में आज पेट्रोल 62 पैसे बढ़कर 97.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे बढ़कर 90.47 रुपये प्रति लीटर है. 


लखनऊ में पेट्रोल 11 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे महंगा होकर 89.77 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. पटना में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 107.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे बढ़कर 94.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 


कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स 


मैसेज के माध्यम से आप अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक कर सकते हैं. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में से इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर फ्यूल प्राइस चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर, बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक  <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. 


ये भी पढ़ें 


LPG Gas Cylinder Price: कमर्शियल LPG गैस के दाम में बड़ी कटौती, 83.5 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, देखें नए रेट्स