Petrol Price: अगले 11 दिनों में 12 रुपये तक महंगा हो जाएगा पेट्रोल-डीजल! जल्दी से फुल करा लें गाड़ी की टंकी
Petrol-Diesel Price Hike: रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 11 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 रुपये का इजाफा हो सकता है.
Petrol-Diesel Price Hike: देशभर में चल रहे चुनाव के बीच पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं उनमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है, लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव खत्म होने के बाद ईंधन की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है. करीब 4 महीनों से भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं.
12 रुपये तक बढ़ सकते हैं रेट्स
ICICI Securities की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 11 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 रुपये का इजाफा हो सकता है. 10 तारीख को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी.
रिपोर्ट में मिली जानकारी
आपको बता दें ICICI Securities की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, खुदरा ईंधन विक्रेताओं को लागत वसूली के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम 16 मार्च तक 12 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक बढ़ाने की जरूरत है. इसके अलावा अगर हम इसमें तेल कंपनियों की लागत को भी जोड़ लें तो करीब 15.1 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करने की जरूरत है.
10 मार्च को होगी मतगणना
जे.पी. मॉर्गन के मुताबिक, अगले 5 दिनों में चुनाव के नतीजों का ऐलान हो जाएगा तो इसके बाद ईंधन की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है. बता दें दैनिक आधार पर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 10 मार्च को यूपी में हुए चुनावों की गणना की जाएगी.
2 सितंबर से स्थिर है पेट्रोल-डीजल की भाव
इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो यूक्रेन संकट के बाद तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इस समय कच्चे तेल की कीमतें करीब 110 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गई हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में 2 सितंबर के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं.
57 फीसदी बढ़ चुका है कच्चे तेल का रेट
आपको बता दें सितंबर के बाद से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. वहीं, इस दौरान क्रूड ऑयल की कीमतों में करीब 57 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल चुका है.
जानें क्या है रिपोर्ट का अनुमान
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘तीन मार्च, 2022 को वाहन ईंधन का शुद्ध विपणन मार्जिन शून्य से नीचे 4.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अब तक यह 1.61 रुपये लीटर है. हालांकि, ईंधन के मौजूदा अंतररराष्ट्रीय मूल्य पर 16 मार्च को शुद्ध मार्जिन घटकर शून्य से नीचे 10.1 रुपये प्रति लीटर और एक अप्रैल को शून्य से नीचे 12.6 रुपये लीटर तक जा सकता है.’’
Credit Card के बिल पेमेंट में हो गई देरी, सिबिल स्कोर पर पड़ा बुरा असर तो इस तरह करें ठीक