Petrol-Diesel Price Today on 18 July 2022: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर के नीचे आ गई हैं. इसके अलावा WTI Crude और ब्रेंट क्रूंड दोनों की ही कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. कच्चे तेल की कीमतों में कटौती का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल सकता है. जल्द ही सरकारी तेल कंपनियां भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
अगर आप भी आज पेट्रोल-डीजल भरवाने जा रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. करीब 2 महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
कितना गिरा कच्चे तेल का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में WTI Crude की कीमतों में 0.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद यह 96.87 प्रति बैरल डॉलर पर है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी 0.35 फीसदी की गिरावट है.
आइए चेक करें 18 जुलाई 2022 को पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स-
- दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
हर दिन 6 बजे जारी होते हैं नए रेट्स
आपको बता दें सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी करती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.
चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट्स
आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल के रेट्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल मोबाइल की मदद लेनी होगी. तमाम तेल कंपनियां ग्राहकों को SMS के जरिए पेट्रोल और डीजल के प्राइस चेक करने की सुविधा देते हैं. प्राइस चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानें आज के लेटेस्ट प्राइस.
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock: इस कंपनी के शेयर ने 1 लाख को बना दिया 13 लाख, सिर्फ 6 महीने में दिया 866 फीसदी रिटर्न