Petrol Diesel Rates on 20 April 2023: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हुई. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमत 0.40 फीसदी गिरकर 78.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) 0.07 फीसदी गिरा है और यह 82.88 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. इस बीच तेल कंपनियों ने नए रेट भी जारी कर दिए हैं. आइए जानते हैं किन किन शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कितना बदलाव हुआ है. 


देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर हैं. इसके अलावा, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य महानगरों में तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि कुछ शहरों जैसे नोएडा, गुरुग्राम आदि जगहों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. 


महानगरों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट 



  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33  रुपये प्रति लीटर


इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल 


दिल्ली एनसीआर का क्षेत्र नोएडा में पेट्रोल का दाम 33 पैसा बढ़कर 96.92 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं डीजल 32 पैसा बढ़कर 90.08 रुपये प्रति लीटर पर है. गुरुग्राम में ईंधन के दाम नहीं बदले हैं और यहां पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 50 पैसे बढ़कर 108.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 47 पैसा बढ़कर 94.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसा सस्ता होकर 89.63 रुपये प्रति लीटर पर है. 


हर दिन तय होते हैं सभी शहरों के रेट्स 


हर दिन तेल कंपनियों की ओर से फ्यूल रेट जारी किए जाते हैं. आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर दाम चेक कर सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज  सकते हैं.


ये भी पढ़ें


LinkedIn Top Companies List: यहां भी टॉप पर टाटा की कंपनी, देखें भारत में काम करने की सबसे अच्छी जगहों के नाम