(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Petrol Price: पाकिस्तान में महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, ₹35 लीटर बढ़ी कीमतें
Pakistan Petrol Prices:पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. इस फैसले के बाद पाक की जनता का हाल-बेहाल हो गया है. जानिए पाक के वित्त मंत्री ने क्या कहा है.
Pakistan Petrol Diesel Price Today : पाकिस्तान की जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है. अब पाकिस्तान की जनता को 35 रुपये प्रति लीटर महंगे पेट्रोल और डीजल को खरीदना होगा. जी हां.. पूरा पाकिस्तान नकदी के संकट का सामना कर रहा है. वहीं एक के बाद एक परेशानी देश की जनता के सामने खड़ी होती जा रही है. जानिए पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कितना इजाफा हुआ है.
पेट्रोल और डीजल के दाम 35 रु प्रति लीटर बढ़े
पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में 35-35 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है. इससे देश में पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता को और तेज झटका लगा है.
वित्त मंत्री ने किया एलान
वित्त मंत्री इशाक दार (Finance Minister Ishaq Dar) ने रविवार सुबह जनता को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की है. इससे पहले देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव प्रत्येक पखवाड़े में महीने की पहली और 16 तारीख को किया जाता था.
दार ने कहा, ‘‘हमने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है. केरोसीन और हल्के डीजल की कीमतों में भी 18-18 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
नई कीमतें आज से हुई लागू
वित्त मंत्री इशाक दार का कहना है कि, ये नई कीमतें रविवार सुबह 11.00 बजे से लागू हो हो गई हैं. साथ ही पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 249.80 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल की कीमत 262.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी के तेल की कीमत 189.83 रुपये प्रति लीटर और हल्के डीजल की कीमत 187 रुपये प्रति लीटर हो गई है. उन्होंने कहा कि पाक सरकार ने पिछले साल अक्टूबर माह से इस साल 29 जनवरी 2023 तक पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था और डीजल व केरोसीन की कीमतें कम भी कर दी थीं.
राहत पैकेज हुआ बहाल
मालूम हो कि, पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि उनकी पार्टी की अगुआई वाला सत्तारूढ़ गठबंधन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की कठिन शर्तों को मानने के लिए तैयार हो गया है, जिससे पाकिस्तान के लिए स्वीकृत राहत पैकेज बहाल किया जा सके.
ये भी पढ़ें- Layoffs 2023: दुनियाभर में छंटनी का दौर जारी,जनवरी में अब तक 68 हजार लोगों ने गंवाई जॉब, रिपोर्ट में हुआ खुलासा