Petrol Diesel Price: दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, हाईएस्ट लेवल पर पहुंचा दाम
कीमत बढ़ोतरी के मामले में दिल्ली में पेट्रोल 84.70 रुपये प्रति लीटर के नए उच्चस्तर पर पहुंच चुका है. वहीं मुंबई में डीजल की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं.
नई दिल्ली: कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे के कारण देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि दो दिन की बढ़ोतरी के बाद आज शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिनों की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है.
पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ. पेट्रोल देश की राजधानी दिल्ली में 84.70 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 91.32 रुपये लीटर हो गया है. दिल्ली में दो दिनों में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 25 पैसे जबकि कोलकाता में 23 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. वहीं डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई में 26 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
कीमत बढ़ोतरी के मामले में दिल्ली में पेट्रोल 84.70 रुपये प्रति लीटर के नए उच्चस्तर पर पहुंच चुका है. वहीं मुंबई में डीजल की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 84.70 रुपये, 86.15 रुपये, 91.32 रुपये और 87.40 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. वहीं डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.88 रुपये, 78.47 रुपये, 81.60 रुपये और 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
2018 में बना था रिकॉर्ड स्तर
इससे पहले चार अक्टूबर 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा था. उस दौरान दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था. दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव नई उंचाई पर चला गया है जबकि मुंबई में नई उंचाई के करीब है. मुंबई में चार अक्टूबर 2018 को पेट्रोल 91.34 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था.
यह भी पढ़ें: पंजाब में मंहगा होगा डीजल-पेट्रोल, कैप्टन सरकार ने 25 पैसे प्रति लीटर इंफ्रा डेवलपमेंट फीस वसूलने का एलान किया