Petrol Diesel Price on 24 April 2023: देश की राजधानी में आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कई शहरों में ईंधन की कीमत में बदलाव हुआ है. कुछ जगहों पर पेट्रोल महंगा हुआ है और कुछ जगहों पर सस्ते हुए हैं. नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे चढ़कर 96.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
ग्रुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 96.89 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है. यहां 21 पैसे ईंधन सस्ता हुआ है. लखनऊ में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे बढ़कर 89.66 रुपये प्रति लीटर पर है. पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है, जिसमें 35 पैसे तक की कमी आई है.
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल के दाम में कमी
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. डब्लूटीआई क्रूड तेल के दाम 0.60 फीसदी गिरकर 77.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे थे. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.52 फीसदी गिरकर 81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. हालांकि इस गिरावट से देश के महानगरों में फ्यूल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है.
हर दिन जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट्स
देश में हर दिन हर शहर के पेट्रोल-डीजल रेट जारी किए जाते हैं. तेल कंपनियों की ओर से एसएमएस के जरिए पेट्रोल और डीजल रेट की जानकारी दी जाती है. अगर आप भी अपने शहर के फ्यूल रेट चेक करना चाहते हैं तो बीपीसीएल (BPCL) के नए दाम चेक करना चाहते हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. इंडियन ऑयल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें.
ये भी पढ़ें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा, क्रिप्टो ऐसेट्स के रेगुलेशन को लेकर ग्लोबल सहमति जरूरी