Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में नए फ्यूल रेट
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच कई शहरों में फ्यूल के रेट्स सस्ते हो चुके हैं. आइए जानते हैं आपके शहर में कीमत क्या है?
Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल में गिरावट तो ब्रेंट क्रूड ऑयल में बढ़ोतरी देखने को मिली है. डब्लूटीआई कच्चा तेल 0.78 फीसदी गिरकर 70.35 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट ऑयल 0.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 76.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इस बीच तेल कंपनियों ने भारत के सभी शहरों के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं.
तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए नए रेट्स के मुताबिक, कई जगहों पर पेट्रोल की कीमत में गिरावट आई है तो कुछ जगहों पर इसमें मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में इसके रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कहां सस्ता हुआ फ्यूल
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर है, जिसमें 27 पैसे की कमी हुई है. वहीं डीजल 27 पैसे कम होकर 89.82 रुपये हो चुका है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के रेट 14 पैसे बढ़कर 96.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे बढ़कर 89.76 रुपये हो चुका है. गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. पटना में पेट्रोल 53 पैसे सस्ता होकर 107.59 रुपये और डीजल 50 पैसे सस्ता होकर 94.36 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल स्थिर
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट्स
हर दिन पेट्रोल डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में आप एसएमएस से पेट्रोल-डीजल के नए रेट चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें.फिर SMS के जरिए आपको अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें
Hurun Global Rich List: दौलत गंवाने में सबसे आगे जेफ बेजोस, अंबानी और अडानी को हुआ इतना नुकसान