Petrol Diesel Price On 08 March 2023: आज पूरे देश में होली का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. होली का त्योहार ऐसे समय मनाया जाता है, जब मौसम में बदलाव हो रहा होता है. सर्दियां बीत रही होती हैं और गर्मियों की शुरुआत हो चुकी होती है. इसके साथ ही होली के मौके पर देश भर में डीजल और पेट्रोल के भाव में क्या कुछ बदलाव आया है, इसका हाल लेकर हम हाजिर हैं. हम आपको यहां इस खबर में बताएंगे कि आज आपके शहर में डीजल और पेट्रोल का ताजा भाव क्या है...


कच्चे तेल के भाव में बड़ी गिरावट


सबसे पहले हम बात करते हैं कच्चे तेल की. भारत में डीजल और पेट्रोल के खुदरा भाव वैश्विक बाजारों में क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल के भाव से प्रभावित होते हैं. सरकारी तेल विपणन कंपनियां वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव के आधार पर डीजल और पेट्रोल की खुदरा कीमतों की समीक्षा करती हैं. ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है. अमेरिका में ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका से कच्चे तेल के भाव गिरे हैं. ब्रेंट क्रूड का भाव 2.89 डॉलर यानी 3.4 फीसदी कम होकर 83.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इसी तरह वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का वायदा 2.88 डॉलर यानी 3.6 फीसदी कम होकर 77.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. कच्चे तेल के भाव में यह 04 जनवरी के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है.


दिल्ली-एनसीआर में ऐसा है हाल


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज होली के दिन यानी बुधवार को डीजल और पेट्रोल के खुदरा भाव में कोई बदलाव नहीं आया है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली के साथ ही अन्य तीन महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी आज इनके भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. इन शहरों में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. गाजियाबाद में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. गुरुग्राम में आज पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.


चारों महानगरों में दाम स्थिर


दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर


ऐसे पता करें अपने शहर के रेट


आप डीजल और पेट्रोल के ताजे भाव का पता घर बैठे लगा सकते हैं. इसके लिए सभी सरकारी तेल कंपनियां केवल एक एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स चेक करने की सुविधा देती है. इंडियन इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने-अपने शहर में ताजा भाव जानने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज सकते हैं. इसी तरह बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक रेट चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहकों पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए  HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको अपने फोन पर भी अपने शहर में डीजल और पेट्रोल के ताजे भाव का पता चल जाएगा.