Petrol/Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
Petrol, Diesel Price Today, 14 January 2021: देश में ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद से ईंधन की कीमतें फिर से बढ़नी शुरू हो गई हैं.
नई दिल्ली: देश में आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद इसका असर देश में पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी देखने को मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्च स्तर के थोड़ी करीब पहुंच चुकी है.
देश में आज पेट्रोल और डीजल में 22 पैसे से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 84.70 रुपये हो चुकी है. इसके अलावा डीजल के दाम 74.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुके हैं. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 91.32 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं. इसके अलावा मुंबई में डीजल की कीमत 81.60 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है.
वहीं कोलकाता में पेट्रोल के भाव 86.15 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं और डीजल 78.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 87.40 प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. देश में ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद से ईंधन की कीमतें फिर से बढ़नी शुरू हो गई हैं. अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 53.88 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. वहीं ब्रेंट कच्चा तेल 57.37 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है.
मई 2020 के बाद इतने बढ़े दाम
इससे पहले चार अक्टूबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर के उच्चस्तर पर पहुंचा था. इसी दिन डीजल भी 75.45 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर था. मुंबई में भी चार अक्टूबर 2018 को पेट्रोल 91.34 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था. मई 2020 के बाद से पेट्रोल करीब 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 12.50 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Bitcoin का पासवर्ड भूलने के कारण एक शख्स ने गंवाए 1800 करोड़ रुपये, जानिए कैसे.. सेल की 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, कल से खुलेगी बिक्री पेशकश