Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Rate) के सस्ता होने का इंतजार लंबा हो गया है और 121 दिनों से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने इनके दाम में कोई कटौती नहीं की है. आज भी सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी हो गए हैं जिनमें कोई राहत नहीं मिली है. वहीं कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है और ब्रेंट क्रूड 92 डॉलर के नीचे आ गया है.


कच्चे तेल के आज के रेट
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दाम में आज गिरावट दर्ज की जा रही है और ये 91.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. डबल्यूटीआई क्रूड 86.01 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है और इसमें गिरावट नहीं है.


देश के चार प्रमुख महानगरों में फ्यूल के रेट 


दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर 
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर 
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


इस तरह चेक करें अपनी शहर के पेट्रोल डीजल रेट-
अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस को चेक करना चाहते हैं तो इसे आप SMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. आपको पेट्रोल-डीजल का प्राइस पता चल जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Buy Now Pay Later: ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑफर में फंस रहे कस्टमर्स, बिना पैसे करते हैं खरीदारी; जानें क्या होगा अंजाम