Petrol Diesel Price Today 21 November 2022: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार नीचे आ रहे हैं लेकिन देश में इसका फायदा पेट्रोल-डीजल की कीमतों के नीचे आने के रूप में नहीं देखा जा रहा है. आज भी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं की है और ये जस के तस बने हुए हैं.
कच्चे तेल के दाम
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है और ये 80 डॉलर प्रति बैरल तक नीचे आ गया है. ब्रेंट क्रूड 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 86.96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.
सुबह 6 बजे जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के नए दाम
देश में हर दिन सुबह 6 बजे देश की प्रमुख तेल कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करती हैं. यह भाव इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं. पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
देश में चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव-
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
यूपी के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के रेट
हालांकि स्थानीय स्तर पर देखें तो एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में आज पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं जबकि यूपी की राजधानी लखनऊ में आज ईंधन महंगा हुआ है.
लोकल टैक्स और अन्य कारणों से यहां पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखा गया है. यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स
यूपी के इन शहरों में बदल गए रेट
- नोएडा-पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद-पेट्रोल 96.40 रुपये और डीजल 89.58 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ-पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल-डीजल के रेट घर बैठे कैसे करें चेक
हर व्यक्ति अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस को आसानी से SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके लिए एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं आगे आपको कंपनियां मैसेज के जरिए शहर का लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल प्राइस का मैसेज भेज देंगी.
ये भी पढ़ें
Aadhaar Card: NRI के लिए भी आसान हो गया है आधार कार्ड बनवाना, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्राॅसेस