Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उबाल, क्या महंगा हुआ देश में पेट्रोल डीजल-जानें
Petrol Diesel Rate Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम में आज उछाल देखा जा रहा है. हालांकि इसका देश में पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate)पर क्या असर हुआ है, ये जानें.
Petrol Diesel Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. हालांकि आज ग्लोबल बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दाम में उबाल है पर इसका देश में फ्यूल कीमतों (Fuel Rate) पर फिलहाल असर नहीं देखा गया है.
कच्चे तेल के आज के रेट जानें
क्रूड ऑयल के दामों में डबल्यूटीआई क्रूड तो 1.99 डॉलर यानी 1.82 फीसदी चढ़कर 111.5 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. वहीं ब्रेंट क्रूड 1.10 डॉलर यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 115.2 डॉलर प्रति बैरल पर दिखाई दे रहा है.
जानिए आपके शहर में आज पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट क्या हैं
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये
मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76
NCR में पेट्रोल डीजल के रेट
नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट
भोपाल-पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर, डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
ग्रेटर मुंबई- पेट्रोल 111.47 रुपये प्रति लीटर, डीजल 97.39 रुपये प्रति लीटर
नासिक- पेट्रोल 111.73 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर
इंदौर- पेट्रोल 108.68 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 94.04 रुपये प्रति लीटर, डीजल 107.24 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 108.67 रुपये प्रति लीटर, डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर
पोर्ट ब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर, डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
घर बैठे पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स जानें
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएंगे. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर, आपको मुंबई के फ्यूल के रेट जानने हैं, तो आप RSP स्पेस 108412 (मुंबई का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेज दें. आपको तुरंत ही एसएमएस मिलेगा, जिसमें वहां के पेट्रोल और डीजल के रेट लिखे होंगे.
ये भी पढ़ें