Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी हो गए हैं और आपको आज भी इनके दाम पर कोई राहत नहीं मिली है. 22 मई को आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम पर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने राहत दी थी क्योंकि 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. इसके बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से कोई राहत नहीं दी गई है.


कच्चे तेल के दाम में गिरावट
आज फिर कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है और डबल्यूटीआई क्रूड 78 डॉलर तक आ चुका है. ब्रेंट क्रूड भी 85 डॉलर के करीब बना हुआ है. आज ब्रेंट क्रूड करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ 85.87 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं WTI क्रूड में 78.11 डॉलर प्रति बैरल के रेट बने हुए हैं. 


जानें सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली-पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल का प्राइस 89.62 प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये,  डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर 


इस तरह चेक करें अपने शहर के पेट्रोल डीजल रेट
अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस को चेक करना चाहते हैं तो इसे आप SMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. आपको पेट्रोल-डीजल का प्राइस पता चल जाएगा.


Latest IPO: आज बाजार में दस्तक देगा सिलिकॉन रेंटल का आईपीओ, निवेश से पहले देखें कंपनी की पूरी कुंडली


RBI Monetary Review Meeting: रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से, रेपो दर में हो सकती है एक और बढ़ोतरी