Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट जारी रहने से क्या आज देश में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल? जानें
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल में गिरावट जारी है और क्या आज इसके दम पर घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं? यहां आपके शहर के पेट्रोल डीजल के रेट से जानें.
![Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट जारी रहने से क्या आज देश में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल? जानें Petrol Diesel Price Today 29 September are unchanged crude Oil prices reduction, your city fuel rates are here Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट जारी रहने से क्या आज देश में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/050f197b3fb728cc540d1f37ee9ee70d1662775062114279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है लेकिन इसके बावजूद देश में पेट्रोल डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं की गई है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. देश में पेट्रोल कीमतें कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर से पार चल रही हैं और आज भी इन पर आपको कोई राहत नहीं मिली है.
कच्चे तेल के आज के दाम जानें
कच्चे तेल के आज के दाम आधा फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहे हैं. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 88.90 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा डबल्यूटीआई क्रूड 81.81 डॉलर पर बना हुआ है.
जानें सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली-पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल का प्राइस 89.62 प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये, डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों के पेट्रोल-डीजल रेट जानें
हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर, डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
बेंग्लुरू- पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम-पेट्रोल 96.97 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर
नोएडा- पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर
इस तरह चेक करें अपने शहर के पेट्रोल डीजल रेट
अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस को चेक करना चाहते हैं तो इसे आप SMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. आपको पेट्रोल-डीजल का प्राइस पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें
SBI Card Festival Offer: फेस्टिव सीजन की शॉपिंग पर SBI दे रहा है शानदार कैशबैक, ऑफर 31 अक्टूबर तक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)