Petrol-Diesel Price: कच्चा तेल फिर उछला और इस शहर में चढ़ गए फ्यूल के दाम, जानिए यहां लेटेस्ट रेट्स
Petrol-Diesel Price Update: सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिए हैं और आज आपके शहर में फ्यूल के दाम कहां पर हैं- यहां जान सकते हैं.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम में आज फिर उबाल देखा जा रहा है और दोनों प्रमुख क्रूड ऑयल की कीमतों में आधा-आधा फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. हालांकि देश में आज पेट्रोल-डीजल के रेट चार प्रमुख महानगरों में समान स्तर पर बने हुए हैं लेकिन दिल्ली-एनसीआर के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कच्चे तेल के दाम जानिए
सऊदी अरब के कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के ऐलान के बाद से ही क्रूड ऑयल के रेट लगातार चढ़ रहे हैं. आज बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.6 फीसदी ऊपर चढ़कर 85.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. डब्लूटीआई क्रूड के दाम 0.52 फीसदी बढ़कर 81.13 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर हैं.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
NCR के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज पेट्रोल सस्ता हुआ है और इसके दाम 32 पैसे सस्ते होकर 96.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. यहां डीजल भी सस्ता हुआ है और ये 30 पैसे की गिरावट के बाद 89.45 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम आज बढ़े हैं और पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपये पर वहीं डीजल 14 पैसे महंगा होकर 90.08 रुपये प्रति लीटर पर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 97.18 रुपये पर और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 90.05 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
आप भी चेक कर सकते हैं अपने शहर का पेट्रोल-डीजल
सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन पेट्रोल-डीजल का रेट चेक करने के लिए एसएमएस की सुविधा दी है. आप तेल कंपनी के नाम से सिर्फ एक एसएमएस से अपने शहर के ईंधन के रेट की जानकारी कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के पेट्रोल -डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको कुछ ही मिनटों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें