Petrol Diesel Price: NCR के शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितना महंगा हुआ फ्यूल
Petrol Diesel Rate on 06 March 2023: देश में आज कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव देखा गया है और इनमें मुख्य रूप से एनसीआर के शहरों का नाम शामिल है.
![Petrol Diesel Price: NCR के शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितना महंगा हुआ फ्यूल Petrol Diesel Price Today 6 March is showing gain in some cities fuel price like Noida Petrol Diesel Price: NCR के शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितना महंगा हुआ फ्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/4654cc3c2bd6c907c21bf908fe3930fd1677027907934279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price on 06 March 2023: देश में होली का खुमार छाया हुआ है और रंगों के त्योहार होली के लिए सभी जगह तैयारियां पूरी हो रही हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है कि आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम किन स्तरों पर हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम आज गिरावट के साथ बने हुए हैं और क्या इसके असर से देश में पेट्रोल-डीजल के रेट सस्ते हुए हैं, ये आपको यहां पता चलेगा.
कच्चे तेल के दाम कितने लेवल पर हैं
ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के दाम लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं और डबल्यूटीआई क्रूड 79.42 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है. अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दाम 85.53 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बने हुए हैं.
NCR के शहरों में कैसे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़त देखी गई है. इन शहरों में पेट्रोल 0.35 पैसे महंगा होकर 97 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. डीजल के दाम में भी आज 32 पैसे की तेजी आई है और ये 32 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. हालांकि गाजियाबाद में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं और पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर दिखाई दे रहा है. गुरुग्राम के रेट देखें तो आज पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
देश के चारों महानगरों में स्थिर हैं दाम
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
केवल SMS के जरिए अपने शहर के ताजा रेट्स पता करें
सभी सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को घर बैठे केवल एक एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स चेक करने की सुविधा देती है. अगर आप इंडियन इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं पेट्रोल-डीजल के रेट चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके बाद तेल कंपनी कुछ ही मिनटों में ग्राहक को मैसेज के जरिए नए दाम के बारे में जानकारी दे देगी.
ये भी पढ़ें
Real Estate: सोना-चांदी छोड़कर रियल एस्टेट में खुलकर निवेश कर रही महिलाएं, सर्वे में हुआ खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)