Petrol Diesel Rate: देश में आज पेट्रोल और डीजल के दाम जारी हो गए हैं और इसमें कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल सस्ता हुआ है पर देश में इसके असर से ईंधन कीमतों में फिलहाल कोई गिरावट नहीं देखी जा रही है. हालांकि कुछ एक शेयरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कुछ बदलाव दर्ज किया जा रहा है.


कच्चे तेल के दाम कितने पर हैं


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दाम में जोरदार गिरावट देखी जा रही है और ये 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ चुका है. कच्चे तेल के दाम में ये बड़ी गिरावट है और इसके आधार पर आगे चलकर भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखी जा सकती है. हालांकि आज ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात करें तो 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 74.02 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है. वहीं डब्लूटीआई क्रूड को देखें तो 0.40 फीसदी गिरकर 69.14 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर कारोबार कर रहा है. 


चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-


दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर


उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट जानें


गौतम बुद्धनगर (नोएडा व ग्रेटर नोएडा) में आज पेट्रोल के दाम 23 पैसे की बढ़त के साथ 97 रुपये प्रति लीटर पर हैं. यहां डीजल 12 पैसे महंगा होकर 89.94 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है. गाजियाबाद में पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 96.34 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है. वहीं डीजल 23 पैसे सस्ता होकर 89.52 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. आगरा में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 96.20 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. यहां डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 89.44 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिलेगा. मेरठ में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 96.46 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. यहां डीजल 15 पैसे महंगा होकर 89.49 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 96.36 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है और डीजल बिना किसी बदलाव के 89.76 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है.


अपने शहर के हिसाब से कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम-


भारत में ग्राहकों की सुविधा के लिए तेल कंपनियां हर दिन एमएमएस के जरिए दाम चेक करने की सुविधा देते हैं. एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक नए रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजें. अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें


Millionaires Migration: 2023 में 6500 अमीर देश छोड़कर जा सकते हैं विदेश, सोशल मीडिया पर टैक्स-टेररिज्म को बताया जा रहा जिम्मेदार