Petrol-Diesel Price Today: देश में लगातार 32वें दिन पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 22 मई को पेट्रोल डीजल के दाम कम होने के बाद से इसके रेट स्थिर हैं. एक महीने से ज्यादा समय हो गया है जब पेट्रोल डीजल के रेट में कोई चेंज हुआ है.
आज कच्चे तेल के दाम
आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है लेकिन इसका घरेलू बाजार पर कोई असर नहीं आया है. आज डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.74 डॉलर यानी 1.64 फीसदी की गिरावट के बाद 104.5 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं बेंचमार्च ब्रेंट क्रूड 1.58 डॉलर यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के बाद 110.2 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.
देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट
भोपाल-पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर, डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
ग्रेटर मुंबई- पेट्रोल 111.47 रुपये प्रति लीटर, डीजल 97.39 रुपये प्रति लीटर
नासिक- पेट्रोल 111.73 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर
इंदौर- पेट्रोल 108.68 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 94.04 रुपये प्रति लीटर, डीजल 107.24 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 108.67 रुपये प्रति लीटर, डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर
पोर्ट ब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर, डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
जानें देश के चार प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये
मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76
SMS के जरिए ऐसे जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
LIC का शानदार प्लान, मिलेंगे पूरे 28 लाख रुपये, जल्दी से जानिए कैसे ले सकते हैं फायदा?